श्रीनगर | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र लद्दाख के सियाचीन ग्लेशियर का दौरा करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रक्षा सूत्रों के अनुसार सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने कल लद्दाख के कारगिल क्षेत्र पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। श्री कोविंद यहां सैन्य शिविर में सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। कोविंद पूर्व राष्ट्रपति ऐपीजे अब्दुल कलाम के बाद यहां का दौरा करने के वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति कुमार पोस्ट का दौरा कर वहां तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे। श्री कलाम वर्ष 2004 में सियाचीन ग्लेशियर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति थे।