अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बेरोजगारों को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक डा. प्रियंका ने आज बताया कि बेरोजगारों को ठगने के लिए प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र का गिरोह सक्रिय था, जिसने स्थानीय क्रिश्चियनगंज क्षेत्र के बीके कौल नगर एवं गुलाब बाडी में अपने कार्यालय खोल रखे थे।
ये बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर मैनेजर के लिए दो लाख तथा क्लर्क के लिए तीस हजार वसूलते थे। साथ ही उन्हें कोई न कोई कारण बता कर असफल घोषित करते हुए जमा पैसे हडप लेते थे।
पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नीमकाथाना निवासी प्रमोद तंवर एवं पवन कुमावत, सुजानगढ़ निवासी पुरखाराम, सूरतगढ़ निवासी चन्द्र पाल जाट तथा रतनगढ़ निवासी नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से ठगी के कुल मामले खुलवाने में जुटी है।