Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पिछली सरकारों ने की पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा : मोदी - Sabguru News
होम Headlines पिछली सरकारों ने की पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा : मोदी

पिछली सरकारों ने की पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा : मोदी

0
पिछली सरकारों ने की पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा : मोदी

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने मणिपुर समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

मोदी ने हापता कांगजीबुंग में 4800 करोड़ रूपए से अधिक की लागत वाली 22 विकासपरक परियोजनाओं के औपचारिक लोकार्पण और शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार ने मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ दिया था। तब दिल्ली में बैठे लोग सोचते थे कि इतनी दूर तक कौन जाएगा। मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली को आपके दरवाजे तक ले आया।

उन्होंने केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल चुनावों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र को याद करती रही। उन्होंने कहा कि पहले पूर्वोत्तर का मतलब था ‘पूर्व की ओर मत देखो’। केंद्र की पिछली सरकारों ने महज चुनाव के समय इस क्षेत्र की सुध ली। वहीं हम इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ लाये।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार ने बहुत समय बर्बाद किया। मणिपुर के लिए 21वीं सदी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें स्थिरता बनाए रखनी है और राज्य को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाना है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए कुछ लोग फिर से यहां अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि राज्य के लोगों ने उन पर ध्यान दिया और उम्मीद है कि वे इसे फिर से अंधेरे में नहीं जाने देंगे। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।