मुंबई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच घरेलू माँग कमजोर रहने से सोने-चाँदी पर लगातार तीसरे दिन दबाव रहा और सोना 240 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चाँदी 538 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 9.60 डॉलर चढ़कर 1,950.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर उछलकर 1,958.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की बढ़त में 26.89 डॉलर प्रति औंस पर रही। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से विदेशों में पीली धातु के दाम बढ़े हैं।
घरेलू स्तर पर मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 240 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,776 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी 0.35 प्रतिशत फिसलकर 51,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा भी 538 रुपये यानी 0.80 प्रतिशत लुढ़ककर 66,529 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.87 प्रतिशत टूटकर 66,534 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।