Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुजारी की मौत : विहिप और सकल अग्रवाल समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुजारी की मौत : विहिप और सकल अग्रवाल समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पुजारी की मौत : विहिप और सकल अग्रवाल समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग

0
पुजारी की मौत : विहिप और सकल अग्रवाल समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग

अजमेर। ऋषि घाटी स्थित जगन्नाथ मंदिर के 92 वर्षीय पुजारी के आत्मदाह की घटना के बाद देवलोक गमन की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही और अपराधियों को कठोर दण्ड दिए जाने साथ ही शोक संतप्त परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

विहिप के प्रांत सह मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इन्दोरिया ने एक बयान जारी कर कहा कि पुजारी के साथ घटित सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए। संकट की इस घड़ी में हमारे समाज के प्रमुख घटकों, ब्रहामण समाज और अग्रवाल समाज में आपसी वैमनस्य नहीं हो, शत्रुतापूर्ण व्यवहार ना हो, सामाजिक द्वेषता का वातावरण निर्मित ना हो और हमेशा की तरह भाईचारा बना रहे। इस उद्देश्य को मद्दे नज़र रखते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने दोनों ही समाजों के प्रबुद्ध जनों से विनम्र आग्रह किया है।

उधर, सकल अग्रवाल समाज अजमेर ने भी जगन्नाथ मंदिर पुजारी प्रकरण में निष्पक्ष जांच की करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े के ऋषि घाटी स्थित निज जगन्नाथ मन्दिर में पिछले कुछ दिनों से चल रहे पुजारी विवाद प्रकरण में सभी तथ्यों को शामिल करते हुए निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

ज्ञापन में यह बताया गया कि करीब चार माह पहले पंचायत के पदाधिकारियों की पुजारी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई कि आपकी उम्र व स्वास्थ्य को देखते हुए अन्य पुजारी रख लेते हैं। आप अपने मार्ग दर्शन से उससे कार्य लेेते रहें जिस पर पुजारी ने सहमति प्रदान की थी।

नवनियुक्त पुजारी ने तीन माह में मन्दिर की व्यवस्था बहुत अच्छे से संभाल ली। इस कार्य से पूर्व पूजारी गोविन्द जी को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया तथा पदाधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने पदाधिकारियों को यह भी धमकी दी की यदि मुझे मन्दिर से हटाया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा व पदाधिकारियों को झूठे केस में फंसा दूंगा।

इस सम्बन्ध में धड़े पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज कराकर पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इस प्रकरण में धड़े व पुजारी के मध्य वाद न्यायालय में भी विचाराधीन है।

कलेक्टर ने उक्त सम्बन्ध में सभी तथ्यों को जांच के दायरे में लेकर निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, विष्णु प्रकाश गर्ग, डॉ. विष्णु चौधरी, सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गिरधारीलाल मंगल, संदीप बंसल, संजय अत्तार, संदीप गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, दिनेश प्रणामी, कैलाशचन्द गोयल, हनुमानदयाल बसंल, महेन्द्र जैन मित्तल, चांदकरण अग्रवाल, सुरेश्ज्ञ अग्रवाल, नितेष बिन्दल, साकेत बंसल, कुषाल गोयल, ललित डिडवानिया, अजय अग्रवाल, विनोद डीडवानिया, मनीष गोयल, हनुमान श्रीया, महेश्ज्ञचन्द मंगल, राजेन्द्र मंगल व एनएन मोदी सहित कई समाज पदाधिकारी मौजूद रहे।