Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prime Minister Income Protection Scheme start farmer helf - किसानों के लिए शुरु होगी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना - Sabguru News
होम Delhi किसानों के लिए शुरु होगी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना

किसानों के लिए शुरु होगी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना

0
किसानों के लिए शुरु होगी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना
Prime Minister Income Protection Scheme start farmer helf
 Prime Minister Income Protection Scheme start farmer helf
Prime Minister Income Protection Scheme start farmer helf

नयी दिल्ली । सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना शुरु करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुयी बैठक में कृषि मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि खरीफ सीजन के दौरान राज्य सरकारें भावान्तर योजना के तहत दलहनी फसलों की खरीद कर सकेंगी । उन्होंने कहा कि इस वर्ष फसलों की खरीद के लिए बैंक गारंटी देने के वास्ते 16550 कराेड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यों में पायलट परियोजना के रुप में निजी खरीद स्टाकिस्ट योजना के तहत भी अनाजों की खरीद की जायेगी।