नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बुधवार को खेल प्रेमियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा की सभी खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी को उनके जन्मदिन के मौके पर श्रद्धांजलि। मैं लोगों से खेल और फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता देने की अपील करता हूं जो स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान करेगा।”
उन्होंने कहा की मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कठिन परिश्रम तथा संकल्प से कई मील के पत्थर स्थापित किये हैं। यह वर्ष खेल प्रेमियों के लिए खास रहा क्योंकि भारतीय खिलाड़ियोें ने एशियाई खेल 2018 और राष्ट्रमंडल खेलों सहित विभिन्न टूर्नामेंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।” उल्लेखनीय है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।