Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prime Minister Modi files nomination from varanasi, shows off NDA strength-प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन, राजग नेताओं ने दिखाई ‘ताकत’ - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन, राजग नेताओं ने दिखाई ‘ताकत’

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन, राजग नेताओं ने दिखाई ‘ताकत’

0
प्रधानमंत्री मोदी ने किया नामांकन, राजग नेताओं ने दिखाई ‘ताकत’
Prime Minister Modi files nomination from varanasi, shows off NDA strength
Prime Minister Modi files nomination from varanasi, shows off NDA strength

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मोदी ने जिला मुख्यालय परिसर स्थित रायफल क्लब सभागार में बने अस्थायी निर्वाचन कार्यालय में जिलाध्यक्ष सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन कागजातों की जांच की। इसके बाद मोदी ने उनके सामने खड़े होकर शपथ ली। मोदी के साथ उनके प्रस्तावक मौजूद थे।

प्रस्तावकों में वैज्ञानिक, राष्ट्रीय स्वंय सेवक, डोम राजा, चौकीदार एवं महिलाएं शामिल हैं। नामांकन से ठीक पहले अपनी प्रस्तावकों में शामिल डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डॉ शुक्ला ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावकों में जगदीश चौधरी, सुभाष गुप्ता, रमाशंकर पटेल आदि शामिल हैं।

मोदी के नामांकन स्थल पर पहुंचने से पहले भाजपा एवं राजग के अनेक वरिष्ठ नेता पहुंच गए थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग नेताओं की आगवानी की और नामांकन के अवसर पर शुभकानाएं देने के लिए उनका आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश बादल का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं अन्य नेताओं से हाथ मिलाकर नामांकन में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मोदी ने नामांकन भरने से ठीक पहले अपने प्रस्तावकों में शामिल डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डॉ. शुक्ला ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावकों में जगदीश चौधरी, सुभाष गुप्ता, रमाशंकर पटेल आदि शामिल हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं अन्य नेताओं से हाथ मिलाकर नामांकन कार्याक्रम में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इससे पहले उन्हाेंने ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना किया। खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी संकरी गलियों से होते हुए पैदल ‘कोतवाल’ के दरबार में पहुंचे और हाजिरी लगाई। बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद वह नामांकन करने के लिए रवाना हुए।

मंदिर के रास्ते में उनका लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर से कुछ दूरी पर संकरी गली में खड़े आम लोगों ने उनका अभिनंदन किया। पैदल चलने के दौरान मोदी ने लोगों की ओर हाथ बढ़ाया और बातचीत भी की। बाबा के दर पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय आदि नेताओं ने उनकी अगवानी की।

देश की मजबूती के लिए जरूर करें वोट : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद काशी वासियों का आभार व्यक्त करते हुए देश की मजबूती के लिए भारी मतदान करने की अपील की।

जिला मुख्यालय पर नामांकन स्थल से बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद हजारों लोगों की ओर मुखातिब मोदी ने हाथ जोड़ कर नमन किया। इसके बाद उन्होंने संवाददाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं काशी वासियों का अंत:करण से आभार व्यक्त करता हूं।

दो दिनों के रोड शो के उत्साह का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि काशीवासी यहां के विकास के लिए संकल्पित हैं। मोदी ने देश वासियों से बाकी चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र, सरकार एवं देश बनाने के लिए बिना किसी बहकावे के मतदान करें।