अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में 808वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की जाएगी।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार 25 फरवरी को अजमेर शरीफ आएंगे और मोदी की ओर से दरगाह में हाजिरी लगाकर आस्ताना शरीफ में चादर पेश करेंगे। मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अजमेर दरगाह के नुमाइंदों की मौजूदगी में मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपी।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान, अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद मोईन हुसैन सरकार, अंजुमन शेखजादगान के सदर जरार चिश्ती, अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती मौजूद रहे। मोदी ने सभी को उर्स की मुबारकबाद पेश की और उर्स मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कल झंडे की रस्म के साथ ही 808वें उर्स का आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश किए जाने की परंपरा रही है।