Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prime Minister modi remebers bhagat singh on his 111th birth - मोदी ने दी शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि - Sabguru News
होम Delhi मोदी ने दी शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

मोदी ने दी शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

0
मोदी ने दी शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि
Prime Minister modi remebers bhagat singh on his 111th birth
Prime Minister modi remebers bhagat singh on his 111th birth
Prime Minister modi remebers bhagat singh on his 111th birth

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद ए अजम भगत सिंह की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, “शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

शहीद भगत सिंह की वीरता कई पीढ़ियों से लाखों भारतीयों को प्रेरित करती है। मैं उनकी जयंती पर भारत के इस महान सपूत के समक्ष नतमस्तक हूं और देश के नागरिकों के साथ भारत की आजादी में उनके साहसिक योगदान को याद कर रहा हूं।”

शहीद ए आजम का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के गाँव बंगा, तहसील जड़ाँवाला, जिला लायलपुर में हुआ था। उन्हें अंग्रेज अधिकारी जॉन पी सैंडर्स की हत्या का दोषी करार देकर महज 23 वर्ष की आयु में 23 मार्च 1931 को शाम करीब 07: 33 बजे उनके दो साथियों सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी दे दी गयी।