नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर शनिवार को याद किया।
मोदी ने शहीद भगत सिंह को याद करते हुए लिखा, “शहीद भगत सिंह का नाम वीरता और संघर्ष का पर्यायवाची है। उनकी साहसिक कार्रवाइयां आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। वह युवाओं के दिलों में हमेशा सबसे लोकप्रिय व्यक्ति रहेंगे। मैं भारत मां के इस महान सपूत को उसके जन्मदिन के मौके पर नमन करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि शहीद ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में बंगा (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। वह प्रसिद्ध क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थी। वर्ष 1931 में 23 मार्च को राज गुरु, सुखदेव और भगत सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी।
शाह ने शहीद ए-आजम भगत सिंह को नमन करते हुए कहा, “भगत सिंह जी अपनी राष्ट्रभक्ति से पूरे देश में एक विचार के रूप में व्याप्त हुए और हर वर्ग को स्वाधीनता संग्राम के लिए प्रेरित किया। अपने अदम्य साहस, आदर्शों और अद्वितीय राष्ट्रभक्ति से सभी के प्रेरणास्त्रोत बने शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन।”
योगी ने ट्वीटकर कहा “भारत के सच्चे सपूत,जिनका साहस,शौर्य और राष्ट्रप्रेम आज भी हमें प्रेरित करता है। स्वाधीनता संग्राम में अतुलनीय योगदान देकर उन्होंने माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करवाया । माँ भारती पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।”