बेंगलुरु | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आज आरोप लगाया कि वह विदेश मामलों से निजी स्तर पर निपटने का प्रयास करते हैं, जो बुनियादी तौर पर गलत है और देश की विदेश नीति के लिए घातक है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गांधी ने यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने देश की विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। विदेश से संबंधित मामलों को वह बहुत हल्के में लेते हैं और निजी स्तर पर उन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं। इस मामलों में वह विदेश मंत्रालय को विश्वास में नहीं लेते इसलिए डोकलाम जैसे मुद्दों को सुलझाना कठिन हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी विदेश से संबंधित मामलों में भी हल्कापन दिखाते हैं और अपने ही अंदाज में उनसे निपटने लगते हैं। देश की विदेश नीति के तहत जिन मामलों को सुलझाया जाना चाहिए उन्हें निजी स्तर पर लेना गलत है और इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री बिना एजेंडे की चीन यात्रा पर जाते हैं और किसी भी मुद्दे को लेकर चीन से गंभीरता से बात नहीं करते हैं।