नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13वीं भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए 28 अक्टूबर को दो दिन की यात्रा पर टोक्यो जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी दी।
मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच यह पांचवीं शिखर बैठक होगी। भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के फ्रेमवर्क में आयोजित होने वाली इस शिखर बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्री संबंध और मज़बूत होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग भी बढ़ेगा। हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत एवं जापान के संयुक्त दृष्टिकोण को भी बल मिलेगा।