Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, होगी ‘सौगातों की बारिश’ - Sabguru News
होम India City News प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, होगी ‘सौगातों की बारिश’

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, होगी ‘सौगातों की बारिश’

0
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, होगी ‘सौगातों की बारिश’

Prime Minister Modi's two-day visit to Varanasi will be today, 'Rain of Sages'

वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचलवासियों को अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने शनिवार दोपहर बाद यहां दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी विशेष विमान से करीब एक बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

श्री मोदी वाराणसी के बाबतपुर स्थित इस हवाई अड्डे से वायुसेना के विशेष विमान से आजमगढ़ जाएंगे, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री आजमगढ़ के कार्यक्रम के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब (कचनार गांव) में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1000 करोड़ रुपये की रेल, सड़क, कन्वेंशन सेंटर, कचरा प्रबंधन समेत 33 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे।