अजमेर/पुष्कर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने गुरुवार को पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना की तथा जगत पिता ब्रहमा मंदिर के दर्शन किए।
जसोदा बेन अलसुबह तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंची। सबसे पहले उन्होंने पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की। इस दौरान जशोदाबेन के भाई अशोक भाई भी साथ रहे। उन्होंने अपने पुश्तैनी पुरोहित हरि गोपाल पाराशर की पौथी में अपने परिजनों का लेखा-जोखा देखा। साल 2000 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर यात्रा और उनके लिखे संदेश का भी उल्लेख भी था जिसे जसोदा बेन ने काफी प्रसन्न मुद्रा में पढ़ा।
इसके बाद जसोदा बेन जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान ब्रह्मा की आरती उतारकर नमन किया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। जसोदा बेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुश्तैनी पुरोहित हरि गोपाल पाराशर ने पूजा-अर्चना कराई।
जसोदाबेन बुधवार शाम अजमेर पहुंची थीं तथा सीधे पलटन बाजार निवासी लक्ष्मीचंद विजय के पुत्र मार्बल व्यवसायी ओमप्रकाश विजय के निवास गईं। ओमप्रकाश की पत्नी श्वेता को जसोदा बेन अपनी बेटी की तरह मानती हैं और जब भी अजमेर आती हैं वे श्वेता से जरूर मिलती हैं। विजय के घर पर वे उनके परिवारजन से भी मुलाकात की। अल्पाहार लेने के बाद वे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गईं।
लाडली घर में छात्राओं के कार्यक्रम में पहुंची
जसोदा बेन ने गुरुवार को संत डॉ कृष्णानंद गुरुदेव के सान्निध्य में संचालित विश्वमित्र दृष्टि बाधित कन्या शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास लाडली घर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से भाग लिया। उन्होंने विद्यालय में दृष्टिबाधित छात्राओं का सम्मान किया। इस मौके पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा तथा मुक्तकंठ से प्रशंसा की।