Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांव फिसला - Sabguru News
होम Headlines अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांव फिसला

अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांव फिसला

0
अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांव फिसला

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा घाट की सीढ़ियां चढ़ते समय फिसल कर गिर पड़े।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मोदी गंगा नदी का मोटर बोट से अवलोकन करने के बाद वापस लौट रहे थे कि गंगा बैराज की सीढ़ियाें पर उनका पैर लड़खड़ा गया और वह गिर गए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानो ने बगैर पल गंवाए उन्हे संभाला। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वह अधिकारियों संग वहां से रवाना हो गए।

सूत्रों ने बताया कि अटल घाट पर एक सीढ़ी की ऊंचाई अन्य सीढ़ियों से कुछ अधिक है। इस बारे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के अधिकारियों काे बता दिया गया था। हालांकि घटना अफसोसजनक है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक है। घटना से सबक लेते हुए निर्माण एजेंसी से बात कर सीढिय़ों को फिर से बनाया जाएगा ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मोदी यहां राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल होने आए थे जिसके बाद उन्होंने मोटर बोट पर सवार होकर परियोजना के तहत चल रहे कार्यो को करीब से जाना। प्रधानमंत्री आधे घंटे से अधिक समय तक गंगा नदी में विचरण करते रहे। इस दौरान उन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल में निर्मित सीसामऊ नाले काे देखा जिसका प्रदूषित जल दशकों से पतित पाविनी को मैला कर रहा था। परियोजना के तहत नाले को बंद कर दिया गया है।