Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात
होम Madhya Pradesh Jhabua प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी एप के जरिए झाबुआ के किसानों से की बात

झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मोदी एप’ के जरिए मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के किसानों से भी सीधे बात की। मोदी ने आज एप के माध्यम से देशभर के किसानों से सीधा संवाद किया।

उन्होंने झाबुआ के किसानों से चर्चा के दौरान प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संबंध इस जिले से काफी पुराना है, वे अक्सर झाबुआ जाते रहे हैं। उन्हें प्रसन्नता है कि जिस जिले के आदिवासी मजदूरी के लिए गुजरात और अन्य राज्यों में जाते थे, वह आज स्वयं के पैरों पर खड़े होकर उन्नत तरीके से खेती किसानी और पशुपालन के व्यवसाय को अपनाकर अपना जीवन खुशहाल बना रहे हैं।

इस दौरान झाबुआ के गवसर गांव के आदिवासी किसान राजू हटीला से भी उनकी बात हुई। राजू ने उन्हें बताया कि वह एक पढ़ा लिखा किसान है। उसने किसान योजना के तहत सिंचाई साधनों के लिए 14 लाख रुपए का लोन लेकर कृषि उपकरण खरीदे। उसने उन्नत तरीके से खेती कर अपनी आय को बढ़ाया और साल भर में आठ लाख रुपए की आमदनी प्राप्त की।

इसी तरह भगोर गांव निवासी एक अन्य किसान कैलाश डामोर ने प्रधानमंत्री को बताया कि उसने भी खेती के लिए कृषि उपकरण खरीद कर 10 लाख 50 हजार रुपए की कमाई की। झाबुआ जिले की ही चंपा बाई ने श्री मोदी को कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना की जानकारी दी।