Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prime Minister Narendra Modi to visit Ajmer on October 6-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अक्टूबर को आएंगे अजमेर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अक्टूबर को आएंगे अजमेर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अक्टूबर को आएंगे अजमेर

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अक्टूबर को आएंगे अजमेर
Prime Minister Narendra Modi to visit Ajmer on October 6
Prime Minister Narendra Modi to visit Ajmer on October 6
Prime Minister Narendra Modi to visit Ajmer on October 6

जयपुर/अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी छह अक्टूबर को राजस्थान आएंगे जहां वह अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में चुनाव प्रबन्धन समिति की पहली बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

कटारिया ने बताया कि छह अक्टूबर को अजमेर में पार्टी की राजस्थान गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मोदी अजमेर आएंगे जहां वह प्रदेश के 51,200 बूथ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात् शाह प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों की एक बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले शाह चार अक्टूबर को बीकानेर में भाजपा के प्रदेश विस्तारकों की बैठक लेंगे। उस बैठक में छह अक्टूबर को मोदी के अजमेर यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रबंधन समिति की आगामी चुनाव प्रबन्धन पर चर्चा की गई एवं दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह ने बूथ इकाईयों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाध्यक्षों को चुनाव नहीं लड़ने के लिए भी निर्देशित किया गया। अगर कोई जिलाध्यक्ष चुनाव लड़ना चाहता है तो वह अपने पद से कार्यमुक्त होकर चुनाव लड़ने का प्रयास कर सकता है।

उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव प्रबन्धन के लिए तीन कमेटियों का भी गठन किया गया, जिनमें अर्थ समिति, प्रवास समिति एवं घोषणा पत्र समिति का गठन हुआ। अर्थ कमेटी में कटारिया-संयोजक, अशोक परनामी, ओम बिडला एवं रामकुमार भूतड़ा सदस्य होंगे।

प्रवास कमेटी में ओंकार सिंह लखावत-संयोजक एवं जल्द ही अपनी टीम का गठन कर लेंगे तथा घोषणा पत्र कमेटी में राजेन्द्र राठौड़ को संयोजक बनाया है और वह भी जल्द ही अपनी टीम का गठन कर लेंगे।

कटारिया ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रबन्धन समिति की हर 15 दिन में बैठक आयोजित की जाएगी तथा चुनाव नजदीक आने पर हर सात दिन में यह बैठक होगी।

चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां, कटारिया सहित राज्य के अन्य कई मंत्री मौजूद थे।