लंदन। ब्रिटेन के संसद में ब्रेक्जिट समझौते पर मतदान के स्थगित होने के बाद भी प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी की नेता थेरेसा में की मुश्किलें कम नहीं हुई है। मे बुधवार रात को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी।
संसद की समिति 1922 के अध्यक्ष सर ग्राह्म ब्राडी ने वक्तव्य जारी कर बताया कि मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में पार्टी के 48 सांसद शामिल हैं जो इस प्रकार के प्रस्ताव लाने के लिए आवश्यक 15 प्रतिशत से अधिक है।
सोमवार को मे ने ब्रेक्जिट मामले में मंगलवार को होने वाले मतदान को स्थगित करने की घोषणा की जबकि पार्टी के सांसदों ने आयरलैंड सीमा विवाद को लेकर चिंता व्यक्त की।
कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए मतदान को लेकर संसदीय पार्टी के 15 प्रतिशत सांसदों की सीमा पार हो गई है। नियमों के अनुसार बुधवार को शाम छह बजे से आठ बजे के बीच समिति के कमरा संख्या 14 में मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी तथा परिणाम की घोषणा देर रात तक कर दी जाएगी।
अगर 315 में से 158 कंज़र्वेटिव सांसदों ने बुधवार को मे के खिलाफ मतदान किया तो उनकी स्थिति खराब हो जाएगी और ऐसे में उन्हें पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री दोनों पदों से जाना होगा।