लंदन। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पुत्र प्रिंस एंड्रयू से उनका सैन्य पद और शाही संरक्षण छीन लिया गया है। राजभवन (बकिंघम पैलेस) की प्रेस सेवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, मानवाधिकार कार्यकर्ता वर्जीनिया गिफ्रे ने मैनहट्टन की संघीय अदालत में एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें प्रिंस एंड्रयू पर 17 साल की उम्र में उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था। प्रिंस एंड्रयू ने हालांकि आरोपों से इनकार किया था।
राज परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रानी की स्वीकृति और समझौते से ड्यूक ऑफ यॉर्क की सैन्य संबद्धता और शाही संरक्षण रानी को वापस कर दिए गए हैं। ड्यूक ऑफ यॉर्क कोई सार्वजनिक कर्तव्य नहीं निभाएंगे और एक निजी नागरिक के रूप में इस मामले में अपना बचाव कर रहे हैं।