लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें इस संक्रमण के मामूली लक्षण नजर रहे हैं।
द गार्डियन ने बुधवार को शाही निवास ‘क्लेरेंस हाउस’ के हवाले से बताया कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस संबंधी परीक्षण रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। क्लेरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला का भी परीक्षण किया गया है लेकिन उनमें संक्रमण नहीं पाया गया।
प्रिंस और डचेस सरकार तथा चिकित्सकों की सलाह के अनुसार अब स्कॉटलैंड स्थित अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उनका परीक्षण एबरडीनशायर में एनएचएस ने किया।
यह पता लगाना संभव नहीं है कि प्रिंस को यह संक्रमण कहां से लगा क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान वह काफी व्यस्त रहे और उन्होंने कई लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने इस दौरान मोनैको के प्रिंस अल्बर्ट से भी मुलाकात की थी जिनमें पांच दिन पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था।