

Prince Harry, Meghan will take blessings of Princess Diana before marriage
लंदन| ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेघन मार्कले शादी से पहले दिवंगत राजकुमारी डायना की कब्र पर जाकर उनका आर्शीवाद लेंगे। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 33 वर्षीय प्रिंस इस साल मई में अमेरिकी अभिनेत्री से शादी करने जा रहे हैं, लेकिन शादी से पहले वह एल्थॉर्प जाने की योजना बना रहे हैं, जहां उनकी मां डायना को दफनाया गया था।हैरी और मेघन (36) इससे पहले नवंबर में एल्थॉर्प गए थे।
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ से एक सूत्र ने कहा, हैरी पहले ही मेघन को अपनी दिवंगत मां की कब्र पर लेकर जा चुके हैं लेकिन शादी जैसे खास दिन से पहले वे दोबारा वहां जाएंगे। यह उनके लिए काफी व्यक्तिगत मामला है। मुझे लगता है कि वह अपनी शादी से पहले मन ही मन अपनी मां से आर्शीवाद लेने के लिए जाना चाहते हैं।
हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो