अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाडी के प्रधानाचार्य मदनलाल खंडेलवाल शनिवार को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए। स्कूल के विद्याथियों तथा स्टाफ ने इस मौके पर समारोह का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया गया। अध्यापक हेमन्त गुप्ता व शैलेन्द्र उपाध्याय ने प्रधनाचार्य को श्रमशीलता की मिसाल बताया। नीता बूब तथा मंजूद यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अशीर्वाद लिया।
अध्यापक राजेश शर्मा व विपिन शर्मा ने विद्यालय को भौतिक संसाधनों से समृद्ध करने के लिए प्रधानाचार्य के प्रयासों की प्रशंसा की। उर्मिला शर्मा व अब्दुल अजीज चौहान तथा छात्रों ने खंडेलवाल को अभिनंदन पत्र सौंपा। इस सत्र में विदा होने वाली अध्यापिकाओं शाहीन कौसर, कोमल अग्रवाल को भी विदाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता पवन कुमार छीपा प्रधानाचार्य को जुझारू व्यक्तित्व का धनी बताया। अध्यापिका शाहीन कौसर ने कहा कि आज से दो साल पहले प्रधानाचार्य के नेतृत्व में बडौदा में आयोजित राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने एकल व युगल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पाने का गौरव हासिल किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने प्रेरणास्पद उदबोधन देकर छात्रों से आहवान किया कि वे संस्कारित जीवन जीते हुए मां भारती को परम वैभवशाली बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। घाटी के बालाजी मंदिर परिसर में आशीर्वाद लेने गए प्रधानाचार्य को शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने सफल और आदर्श शिक्षक बताया।