जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने जोधपुर जिले के तिलवासनी में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को आज 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जोधपुर मुख्यालय में स्पेशल यूनिट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी नंद किशोर पारीक ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा तिलवासनी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
कैमरे के बिल पास करने की एवज में प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन ने उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। उसने 25 हजार रुपए उसके बैंक खाते में डाल दिए। अब वह शेष 15 हजार रुपए के अलावा 10 हजार रुपए उपहार के रूप में अलग से देने की मांग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सुबह करीब पौने नौ बजे प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार जैन को उसी के निवास पर पारीक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।