जयपुर । राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रियों ने जनता से किये वायदों के अनुसार काम करने की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि सभी वर्गों को साथ लेकर जनता को सुविधा एवं मदद देने का काम किया जायेगा।
गहलोत सरकार में आज यहां शपथ लेने के बाद कैबीनेट मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये वायदों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उसने किसानों का कर्जा माफ करने का निर्णय कर जनता से किये वायदों पर काम करने की शुरुआत कर दी हैं और अब वायदों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईमानदारी के साथ काम करते हुए जनता के मुद्दों एवं परेशानी को उनके सामने रखा और जनता ने उसे स्वीकार किया हैं और सरकार उनके हित को ध्यान में रखते हुए काम करेगी और उसे कोई परेशानी नहीं होने देगी।
कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र जिसमें जनता से किये वादयों पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिक काम करने का प्रयास किया जायेगा।
खाचरियावास ने कहा कि राज्य में घमंड के शासन का अंत हुआ हैं और अब जनता के हित में काम किया जायेगा। उन्होंने जनता के काम जनता के बीच जाकर किये जायेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती जरुर हैं लेकिन काम किया जायेगा और ज्यादा काम होगा।
इसी तरह कैबीनेट मंत्री परसादी लाल मीना ने भी कहा कि जनता से किये वायदों पर काम किया जायेगा और घोषणा पत्र पर प्राथमिकता के साथ काम होगा। मंत्रिमंडल में कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के सवाल पर मीना ने कहा कि पार्टी के आलाकमान का निर्णय हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसे वह ईमानदारी के साथ पूरी करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनौती के सवाल पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोई चुनौती नहीं हैं और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरी पच्चीस सीटे जीतेगी।
इसी प्रकार राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि लोगों की मांगों पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर उन्होंने तो लाठियां तक खाई हैं ऐसे में प्रदर्शन करने वालों और जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखकर काम किया जायेगा।
इसी तरह अन्य कई मंत्रियों ने भी कहा कि जनता से किये वायदों के मुताबिक काम किया जायेगा और लोगों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।