राजकोट । 18 साल के भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गुरूवार से शुरू हुये पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपने पदार्पण मैच में शतक ठोक इतिहास रच दिया।
पृथ्वी की मौजूदा आयु 18 वर्ष 329 दिन है और वह अपने पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं। मुंबई के युवा बल्लेबाज़ ने भारत की पहली पारी में 99 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किये। उन्होंने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय पारी में ओपनिंग करते हुये 56 गेंदों में अपने 50 रन और लंच के बाद 99 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किये।
इससे पहले भारत के लिये सबसे कम उम्र में पदार्पण टेस्ट अर्धशतक लगाने की उपलब्धि अब्बास अली बेग के नाम थी जिन्होंने वर्ष 1959 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 20 वर्ष की आयु में अर्धशतक लगाया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मैच से पूर्व पृथ्वी को टेस्ट कैप सौंपी। पृथ्वी भारत के लिये टेस्ट पदार्पण करने वाले 293वें खिलाड़ी हैं।