Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
prithviraj chauhan 853th jayanti celebrations in ajmer-अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे बारह दिवसीय कार्यक्रम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे बारह दिवसीय कार्यक्रम

अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे बारह दिवसीय कार्यक्रम

0
अजमेर में पृथ्वीराज जयन्ती पर होंगे बारह दिवसीय कार्यक्रम

अजमेर। वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय कार्यक्रम 18 मई से 31 मई तक आयोजित किए जाएंगे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की शनिवार को आहूत बैठक में तय किया गया कि जयन्ती का मुख्य कार्यक्रम तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 31 मई को शाम 6 बजे होगा। जयन्ती के अवसर पर अन्य कार्यक्रमों में देश भक्ति गायन, चित्रकला, एयर राईफल, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी, हॉकी लीग, मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं व संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के 12 दिवसीय कार्यक्रमों में 18 मई से 20 मई तक आरची ओपन नेशनल चेम्पियनशिप 2019 करणी शूटिंग अकादमी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर आयोजित की जाएगी। 21 व 22 मई को चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज स्टेडियम पर हॉकी प्रतियोगिता, 25 मई सुबह 9 बजे रंगभरो प्रतियोगिता व 26 मई को देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता सूचना केन्द्र में होगी।

27 मई को पत्रकारों तथा 28 मई को सीनियर सिटीजन के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग, रायफल व पिस्टल करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड पर, 29 मई शाम 5 बजे संगोष्ठी विषय ‘शौर्य के प्रतीक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ राजकीय राजपुताना संग्रहालय नया बाजार में होगी।

30 मई सुबह 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज मैराथन दौड़ पटेल मैदान से, मुख्य कार्यक्रम देशभक्ति, सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण 31 मई शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर आयोजित किया जाएगा।

बैठक में सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश किशनानी, नवीन सोगानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिलीप पारीक, डॉ.एनके उपाध्याय, सीमा गोस्वामी, अर्चना लख्याणी, नन्दकुमार, महेश टेकचंदाणी, रेखा गोयल, विशाल वर्मा, सत्यनारायण साहू, सुनील अरोडा, श्यामलाल वर्मा, चन्द्रकांत प्रजापति, प्रकाश मूलचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।