अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 855वीं जयंती के मौके पर आगामी एक से सात जून तक कोरोनाकाल को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम एक हफ्ते तक आयोजित किए जाएंगे। जयंती सात जून की है।
अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह आयोजन समिति के संयोजक कंवलप्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर एक जून से सात जून तक देशभक्ति के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार पर्यावरण संवर्धन के साथ साथ पर्यावरण व हमारा अजमेर विषय को प्रमुखता से रखा गया है। साथ ही चित्र बनाओ प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, योग का महत्व, प्रश्नोत्तरी, फोटोग्राफी, प्राण वायु के लिए पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। सात जून को जयंती वाले दिन एक संगोष्ठी आयोजित होगी जिसका विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पृथ्वीराज चौहान रखा गया है।
किशनानी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेताओं को कोरोनाकाल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी का सहयोग रहेगा।