अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एक फ्लैट में एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार को फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यहां सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार गुजरात की अपेक्स कंपनी के माध्यम से अलवर में यूआईटी के निर्देशन में सीवरेज का काम कर रही एलएनटी कंपनी में मृतक राकेश मेघवाल सुपरवाइजर का काम करता था। पिछले छह-सात महीने से शालीमार में अपने भाई और पत्नी के साथ रह रहे थे। शाम को अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय राकेश मेघवाल ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली।
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी ऊपर छत से अपने कपड़े लेकर आ रही थी देखा तो उसका पति राकेश फांसी के फंदे से लटक चुका था पत्नी ने शोर मचाया जब तक लोग आते उसे नीचे उतारते तब तक उसने दम तोड़ दिया।
सीवरेज लाइन का काम देख रही एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 5 दिन से यह साइट पर भी नहीं जा रहा था और शराब पीने का आदी था। राकेश की मौत की सूचना के बाद कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसके शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है।