Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
private hair remove solution in hindi-प्राइवेट बालों से परेशान है तो इसे जरूर पढ़िए, घर पर बनाये ऐसी क्रीम - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips प्राइवेट बालों से परेशान है तो इसे जरूर पढ़िए, घर पर बनाये ऐसी क्रीम

प्राइवेट बालों से परेशान है तो इसे जरूर पढ़िए, घर पर बनाये ऐसी क्रीम

0
प्राइवेट बालों से परेशान है तो इसे जरूर पढ़िए, घर पर बनाये ऐसी क्रीम
private hair remove solution in hindi

नमस्कार दोस्तों आज की खबर में आपको हम बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं जी हां दोस्तों आप में से कई लोग अनचाहे बालों से छुटकारा के लिए कई तरह के जतन करते हैं जिसमें से लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाती हैं या घर पर ही वेक्स करती हैं या किसी प्रकार की क्रीम इस्तेमाल करती हैं और वही लड़के रेजर का या कहीं ऐसी क्रीम का उपयोग करते हैं.

जिनकी उन्हें अधिक जानकारी नहीं होते कई बार इस प्रकार की क्रीम से कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं जो कि चर्म रोग जैसी बड़ी समस्या पैदा कर देते हैं आज की इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनके द्वारा आप घर पर ही अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकेंगे और इसमें आपको किसी प्रकार की तकलीफ या जलन भी नहीं होगी और खास बात यह है कि यह तरीका लड़के वह लड़कियों दोनों के लिए उपयोगी है यानी दोनों ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

private hair remove solution in hindi

अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए आपको एक कटोरी खाने का सोडा और एक गिलास यानी 200 ML पानी मिला लेना है इन दोनों को मिलाने के बाद यह एक पेस्ट जैसा रूप ले लेगा और रात में सोते समय इसे अपने अनचाहे बालों की चर्म पर लगा ले और आराम से ढक कर सो जाएं सुबह उठकर इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए यह गतिविधि आपको लगभग 3 से 4 दिन तक करनी है आप के अनचाहे बाल पूरी तरीके से हट जाएंगे अगर किसी के यह विधि तीन-चार दिन में काम नहीं करती है तो इसे 2 या 3 दिन और करें और यदि इसे लगाने से किसी की चमड़ी पर किसी प्रकार का दाग जलन या फुंसी हो जाती है तो इस को दोबारा ना दोहराएं और अगर आपकी स्क्रीन पर किसी प्रकार का चोट का निशान है या चोट लगी हुई है तो भी इस उपाय का इस्तेमाल ना करें बाकी स्वच्छ चमड़ी के लिए और हर प्रकार की चोट से मुक्त चमड़ी के लिए यह विधि काफी कारगर है अधिक जानकारी के लिए बने रहिए SABGURU.COM