नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर घेरने में जुटी भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस ने करारा पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वह एक अन्य आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को ‘जी’ कह रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार को प्रसाद का वीडियो ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि यह आतंकवादी हाफिज सईद के लिए भाजपा का सम्मान प्रदर्शित करता है और यह याद दिलाते रहेगा कि भाजपा ने किस तरह से अपना विशेष दूत बातचीत के लिए पाकिस्तान भेजा और उसने वहां आतंकवादियों को गले लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह से आतंकवादियों को गले लगाने की परंपरा भाजपा ने ही शुरू की है।
इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मसूद अजहर को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमला किया और कहा “मसूद अज़हर को रिहा करना एक राजनैतिक फैसला था : अजित डोभाल।” उन्होंने इसी संबंध में आगे सवाल किया और खुद ही उसका जवाब देते हुए कहा “ सवाल : यह किसका राजनैतिक फ़ैसला था? उत्तर : भाजपा सरकार का।”
सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए आगे कहा “तो क्या अब मोदी जी, इस राष्ट्र विरोधी फ़ैसले की जिम्मेवारी लेंगे? मोदीजी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकवादी मसूद अजहर को विस्फोटक तथा बंदूक़ चलाने की जानकारी भी न होने का दिया ‘क्लीन चिट सर्टिफ़िकेट’- मसूद को आईईडी बम बनाना भी नहीं आता। मसूद को निशाना लगाना नहीं आता। अज़हर को रिहा करने के बाद पर्यटन में 200 फीसदी की वृद्धि।”