लखनऊ । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन को बड़ी चुनौती मानने से इंकार करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को दावा किया कि समूचे विपक्ष को धता बताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कम से कम 71 पर विजय पताका लहरायेगी।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में सिंह ने कहा “ कुछ समय और इंतजार कीजिये। ” लखनऊ के सांसद ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रियंका वाड्रा के राजनीति में प्रवेश के बावजूद भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करेगी। उन्होने कहा “ हम नहीं समझते कि कांग्रेस या सपा-बसपा गठबंधन कोई चुनौती दे पायेंगे। प्रियंका की नियुक्ति कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। वैसे भी मैने निजी तौर पर कभी भी विपक्षी नेताओं की राजनीतिक क्षमता को आंकने का प्रयास नहीं किया। ”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ समाचार चैनलों द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर प्रसारित सर्वेक्षण रिपोर्ट का भी खंडन किया और कहा “ ये चैनल पुराने रिकार्ड पर सर्वे कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है और हम उत्तर प्रदेश में 71 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेंगे। ”
सुल्तानपुर के भाजपा सांसद वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं को दरकिनार करते हुये उन्होने कहा कि गांधी को लेकर गलत रिपोर्ट प्रसारित की जा रही हैं। वह उनसे 20 दिन पहले मिले थे। भाजपा को लेकर गांधी की निष्ठा पर सवाल नहीं खड़े नहीं किये जा सकते।
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा में बदलाव के बारे में पूछे गये सवाल पर केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा “ भाजपा अपनी विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी है जिसे बदला नहीं जा सकता। लाल कृष्ण आडवाणी अब भी पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पूरी पार्टी उनका सम्मान करती है। ”
आगामी लोकसभा चुनाव में लखनऊ को छोड़कर किसी अन्य सीट पर चुनाव लड़ने की संभावनाओं को झुठलाते हुये सिंह ने कहा कि भाजपा उनका घर है और इस बार भी वह यहीं से किस्मत आजमायेंगे। उन्होने कहा “ जब मैं पहली बार गाजियाबाद से चुनाव लड़ा था तो उस समय आडवाणी और जेटली समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने मरे निर्णय को गलत बताया था लेकिन तब भी मैं एक लाख से अधिक मतों से विजयी हुआ था। अब लखनऊ ही मेरा घर है। ”
अगणी जाति के गरीबों को दस फीसदी आरक्षण के संबंध में सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जरूरत के मुताबिक काम करती है। तुष्टिकरण की नीति को परे रखकर भाजपा सबके साथ न्याय करने वाली पार्टी है। उन्होने दावा किया कि युवाओं के लिये रोजगार की कमी नहीं है। अगले एक साल के भीतर केन्द्र सरकार 70 लाख नौकरियां देगी जिसमें दो लाख नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है।