नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश की ढहती अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी सरकार का काम इसे पटरी लाना है न कि अपने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर कोई ‘कॉमेडी सर्कस’ चलाना है।
वाड्रा ने अर्थशास्त्र के लिए हाल ही में नोबोल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी और देश की खस्ता अर्थव्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे अजीबो गरीब बयानों पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ऊल जुलूल बातें करने की बजाय देश की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया “भाजपा नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।”