नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन, इंडिया गेट और अन्य भवनों के पुनर्निर्माण, पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण परियोजना की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार किसानों के हकों को खत्म करके ‘मित्रों’ का पेट भर रही है।
वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, “ किसान के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है। जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान….वह दिन आएगा।”
किसान के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है। जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान….वह दिन आएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 26, 2019
संसद से इंडिया गेट तक दिल्ली के सबसे मशहूर, खूबसूरत, ऐतिहासिक स्थान को “सुंदर” बनाने का एक गुजराती कंपनी को ठेका और सरकार का अनुमानित खर्चा- 12,450 करोड़ रुपए। उप्र के गन्ना किसानों का बकाया – 7,000 करोड़ रुपए। भाजपा सरकार होश खो रही है।