Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Priyanka Gandhi Vadra says upcoming polls are india's freedom struggle against a hindustani dictator-देश को ‘अंहकारी’ सरकार की जरूरत नहीं : प्रियंका गांधी वाड्रा - Sabguru News
होम Headlines देश को ‘अंहकारी’ सरकार की जरूरत नहीं : प्रियंका गांधी वाड्रा

देश को ‘अंहकारी’ सरकार की जरूरत नहीं : प्रियंका गांधी वाड्रा

0
देश को ‘अंहकारी’ सरकार की जरूरत नहीं : प्रियंका गांधी वाड्रा

वाराणसी। केन्द्र की मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘जन विरोधी’ और ‘अहंकारी’ करार देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि देश की जनता को नई सरकार की तलाश है जो समाज के हर वर्ग की जरुरतों को ईमानदारी से पूरा करने में सक्षम हो।

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नदी के सहारे रोजी-रोटी चलाने वाले निषाद एवं अन्य समाज के लोगों को गंगा तट के ऐतिहासिक असि घाट पर संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पांच वर्षों में आपने देखा कि देश में क्या स्थिति बनी। हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों को न तो खाद-बीज के लिए पैसे मिले और न ही उनके फसल का उचित दाम। इस वजह से बहुत से किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा।

वाड्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार को महिला और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुुए कहा कि लोग इस चुनाव ऐसे नेताओं और पार्टियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए मतदान करें, जिनका मकसद समाज सेवा के बजाय सत्ता पाना बन गया है। देश के गरीब, मजदूर, किसान, बेराजगारों एवं महिलाओं को भाजपा की ‘अहंकारी’ सरकार नहीं चाहिए, जिसने अपने गत पांच वर्षों के शासनकाल में समाज के हर तबके एवं संस्थाओं को तबाह करने का काम किया है।

उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद की अपील करते हुए कहा कि आपको ऐसी सरकार चाहिए जो अहंकारी न हो और आपकी हर समस्या को सुलझा सके। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो निषाद, मल्लाह समेत नदी के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले तमाम लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। गरीबों, बेरोजगारों एवं किसानों समेत समाज के हर वर्ग की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।