कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दिन दिनों केंद्र की मोदी सरकार पर निशाने साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक बार फिर उन्हें मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने क्रिकेट के एक वीडियो का इस्तेमाल करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।
प्रियंका ने ट्वीट में एक क्रिकेट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरुरी है। वरना आप सारा दोष #gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी।’
बता दें, प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है वह सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के एक मैच का है। इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने हवा में उछलकर शानदार कैच किया था। यह कैच इन दिनों क्रिकेट जगत में जमकर छा रहा है।
सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरुरी है। वरना आप सारा दोष #gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे।
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी। pic.twitter.com/3zqBnoIZYp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 13, 2019
BJP मंत्रियों के बयानों पर बोला हमला
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने यह तंज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा हाल ही में दिए गए बयानों को लेकर है। पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किसी भी तरह के गणित या उससे जुड़े आंकड़ों को देखने की जरूरत नहीं है, अगर आइंस्टीन इस गणित में उलझ जाते तो वे कभी भी ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) की खोज नहीं कर पाते। वहीं निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में आई गिरावट के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।