नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा को राजधानी में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी करते हुए एक महीने का समय दिया है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां नोटिस जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रियंका वाड्रा की विशेष सुरक्षा एसपीजी वापस ले ली है, इसलिए उनको आवास आवंटित करने का आधार समाप्त हो गया है।
नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका वाड्रा के आवास का आवंटन एक जुलाई को रद्द कर दिया गया है और एक महीने तक मकान में रहने की छूट दी गई है। नोटिस के अनुसार एक अगस्त 2020 के उपरांत भी आवंटित मकान में रहने पर क्षतिपूर्ति और किराये का भुगतान करना होगा।