नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव बाद एक्जिट पोल को विपक्ष का हौसला तोड़ने का षडयंत्र बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से हिम्मत बनाए रखने और मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखने की अपील की है।
वाड्रा ने यहां जारी एक सन्देश में कहा कि एक्जिट पोल के परिणाम सिर्फ विपक्ष का हौसला तोड़ने के लिये प्रचारित किए जा रहे हैं इसलिए इस तरह के प्रचार और अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्यारे कार्यकर्ताओं, बहनों और भाइयों, अफ़वाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी।
गौरतलब है कि ज्यादातर एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को फिर से पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इससे कांग्रेस, अन्य विपक्षी दलों और उनके समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल है।