Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झूठ फैलाना प्रियंका वाड्रा की आदत : सिद्धार्थ नाथ - Sabguru News
होम Headlines झूठ फैलाना प्रियंका वाड्रा की आदत : सिद्धार्थ नाथ

झूठ फैलाना प्रियंका वाड्रा की आदत : सिद्धार्थ नाथ

0
झूठ फैलाना प्रियंका वाड्रा की आदत : सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानो के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि झूठ की राजनीति करने वाली कांग्रेस एक बार फिर से बेनकाब हो गई है।

सिंह ने कहा कि यूपी कांग्रेस की प्रभारी एवं महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में गन्ने का बकाया भुगतान न होने को लेकर ट्वीट किया है जबकि सच्‍चाई यह है कि किसान आलोक मिश्र को एक साल पहले गन्‍ना का भुगतान सरकार की ओर से किया जा चुका है। किसान आलोक मिश्र का बयान आने के बाद प्रियंका गांधी ट्वीटर पर ट्रोल होना शुरू हो गई हैं। वहीं, कांग्रेस अब पूरे मुद्दे पर चुप्‍पी साधे हुए है।

कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि 14 दिन में किसानों के भुगतान एवं आय दुगनी का वादा जुमला निकला। प्रियंका ने ट्वीट में लखीमपुर खीरी के एक किसान आलोक मिश्रा का भी जिक्र किया था और कहा था कि लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्र का 6 लाख रुपए का गन्ना भुगतान बकाया हैं। उनको खेती, इलाज आदि के लिए 3 लाख का लोन लेना पड़ा।

इस बारे में आलोक ने कहा कि उनको यूपी सरकार ने पिछले साल गन्‍ने का पूरा भुगतान उनको कर दिया है। उधर, राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता एवं एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि बिना जानकारी ट्वीट करना प्रियंका वाड्रा की आदत पड़ गई है।

वर्तमान सरकार गन्ने का कुल 1,21,763 करोड़ का भुगतान कर चुकी है, जिसमें पिछली सरकार का 2014 -17 का बकाया 10,661 करोड़ भी शामिल है। जो सरकार पिछली सरकारों के बकाए का भी भुगतान करे उस पर प्रश्न उठाना शोभा नहीं देता।