Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pro Kabaddi auction : Siddharth Desai becomes second most expensive player-प्रो कबड्डी लीग : सिद्धार्थ देसाई 1.45 करोड़ में बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी - Sabguru News
होम Headlines प्रो कबड्डी लीग : सिद्धार्थ देसाई 1.45 करोड़ में बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग : सिद्धार्थ देसाई 1.45 करोड़ में बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

0
प्रो कबड्डी लीग : सिद्धार्थ देसाई 1.45 करोड़ में बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
Pro Kabaddi auction : Siddharth Desai becomes second most expensive player
Pro Kabaddi auction : Siddharth Desai becomes second most expensive player

मुंबई। सिद्धार्थ देसाई प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सिद्धार्थ को प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में सोमवार को तेलुगू टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा।

यू मुम्बा ने सिद्धार्थ को रिटेन नहीं किया और तेलुगू टीम ने उन्हें खरीद लिया। सिद्धार्थ ने पिछले सत्र में अपना प्रो लीग में अपना पदार्पण किया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रेड अंक जुटाए थे। उनके कुल अंक 221 रहे थे।

लीग के सातवें संस्करण के लिए दो दिवसीय नीलामी आज शुरू हुई जिसमें 441 खिलाड़ी दांव पर हैं। इन खिलाड़ियों में 53 खिलाड़ी 13 देशों से हैं। प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र 19 जुलाई से 9 अक्टूबर तक होगा।

पहले दिन ए और बी वर्ग की नीलामी हुई जिसमें आधार मूल्य क्रमशः 30 और 20 लाख रुपये था। मंगलवार को दूसरे दिन सी और डी वर्ग की नीलामी होगी जिसमें आधार मूल्य क्रमशः 10 और 6 लाख रुपए होगा।

नीलामी में एक करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले अन्य खिलाड़ी रहे नितिन तोमर जिन्हे पुणेरी पल्टन ने 1.2 करोड़ में खरीदा जबकि पिछले सत्र में हरियाणा स्टीलर्स से 1.51 करोड़ रुपए की कीमत पाकर सबसे महंगे खिलाड़ी बने मोनू गोयत की कीमत में इस बार भारी गिरावट आयी और यूपी योद्धा ने उन्हें 93 लाख रुपये में खरीदा। मोनू ने पिछले सत्र में 20 मैचों में 160 रेड अंक जुटाए थे।

राहुल चौधरी 94 लाख रुपए में तमिल तलाईवास के पास गए। तमिल टीम ने मोहित छिल्लर को 45 लाख रुपये में खरीदा। मोहित की इस तरह प्रो कबड्डी में यह पांचवीं टीम होगी।

पहले दिन की नीलामी में काशीलिंग अदाके और वज़ीर सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं बिके जबकि यू मुम्बा ने संदीप नरवाल को 89 लाख रुपये, हरियाणा ने प्रशांत राय को 77 लाख रुपये और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने सुरेंद्र नाडा को 77 लाख रुपए में खरीदा।

बेंगलुरु बुल्स ने महेंद्र सिंह को 80 लाख रुपए में रिटेन किया। प्रवेश भैंसवाल को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 75 लाख रुपये में रिटेन किया जबकि दबंग दिल्ली ने चंद्रन रंजीत को 70 लाख रुपये और रविंदर पहल को 61 लाख रुपए में रिटेन किया। विजय मलिक को दिल्ली ने 41 लाख में खरीदा।

यूपी ने पिछले सत्र के अपने कप्तान रिशांक देवाडिगा को 61 लाख रुपये और श्रीकांत जाधव को 68 लाख रुपये में रिटेन किया। मंजीत को पुणेरी पल्टन ने 63 लाख और सुरजीत को 55 लाख, के प्रपंजन को बंगाल वारियर्स ने 55.5 लाख और अमित हुड्डा को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा।

इस्माइल नबीबक्श को 77.75 लाख रुपए की कीमत मिली और वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।