Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित - Sabguru News
होम Bihar बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

0
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
Proceedings adjourned after uproar over Special Armed Police Bill in Bihar assembly
Proceedings adjourned after uproar over Special Armed Police Bill in Bihar assembly
Proceedings adjourned after uproar over Special Armed Police Bill in Bihar assembly

पटना। बिहार विधानसभा में आज बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में मंगलवार को सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू करते ही विपक्षी दल के सदस्य अपनी सीट से खड़े होकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में नारेबाजी करने लगे।

सभाध्यक्ष ने शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से उचित समय पर इस मुद्दे को उठाने और प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत सभी विपक्षी दल के सदस्य इस विधेयक के विरोध में नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए।

सिन्हा ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का बार-बार आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे और सरकार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग की। सभाध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्षी सदस्य नहीं माने तो उन्होंने सभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।