लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
मानसून सत्र के दौेरान सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं चल सकी। परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा), कांग्रस के सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और वेल का आ गये।
विधान परिषद शोर शराबे के बीच अध्यक्ष रमेश यादव ने परिषद की कार्यवाही पहले 30 मिनट तथा बाद मेें 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी। इस बीच सपा के सदस्य वेल में आकर बैठ गये। उन्होंने भी प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया।