नयी दिल्ली । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की प्रति लोकसभा में पटल पर रखे जाने के बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने सदस्यों को राष्ट्रपति के अभिभाषण की जानकारी दी और इसकी हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा की प्रतियां सदन के पटल पर रखी। अभिभाषण की प्रतियां पटल पर रखे जाने के तुरंत बाद महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले कोविंद ने केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया।