सबगुरु न्यूज – सिरोही। रामनवमी के अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के द्वारा धर्म यात्रा निकाली जाएगी।
समिति के प्रचार प्रमुख लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से प्रेरित रामनवमी समिति द्वारा 30 मार्च गुरुवार को रामझरोखा मैदान से दोपहर 3 बजे धर्म यात्रा शुरू हो। राम की खड़े मुद्रा में हाथ में धनुष बाण धारी प्रतिमा होगी। स्वामीनारायण संस्थान द्वारा विशेष झांकी सहित ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, सुंदरकांड समिति, स्वाध्याय, समाज, संस्थाओ, मोहल्ला बस्ती और महिला भजन मंडली द्वारा भी झांकियां सम्मिलित होगी।
धर्म यात्रा को रामझरोखा मैदान से प्रारंभ करके भाटकड़ा, भाटकड़ा कोट, संपूर्णानंद कॉलोनी, न्यू बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, लिलवनी चोक, आर्य समाज रोड, सारणेश्वर एनसीसी चौराहा, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना स्कूल होकर सर केएम के पास महामंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान की आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
समिति अध्यक्ष रामलाल मेघवाल, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली, सचिव शिवलाल सुथार, बजरंग दल के हिमांशु पुरोहित, आनंद मिश्रा, कैलाश जोशी, जय गोपाल पुरोहित, अश्विन कोठारी, कपिल त्रिवेदी, विक्रमसिंह सोलंकी, सुरेश सगरवंशी, हितेंद्र ओझा, धनपतसिंह राठौड़, शिवलाल जीनगर, जब्बरसिंह राठौड़, जितेंद्र खत्री, राकेश पुरोहित,चिराग रावल, विक्रमसिंह इंदा, जयंतीलाल माली, सूर्यवीरसिंह, महेंद्र माली, दीपक रावल, राजेश परमार, मांगूसिंह बावली, अनिल सगरवंशी, भैरू माली, गोविंद माली, हजारीमल छिपा, विनोद रावल, निंबाराम देवासी, बाबूसिंह मांकरोड़ा, देवाराम कुम्हार, सुरेश कुम्हार, राहुल रावल, अनिल प्रजापत, अशोक पुरोहित, वीरेंद्र भाटी, भगवतसिंह, भरत माली, शैतान सेन, धनाराम देवासी, कमलेशसिंह डाबी आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।