Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाडा में डाक्टर के कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने पर बाजार बंद - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाडा में डाक्टर के कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने पर बाजार बंद

भीलवाडा में डाक्टर के कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने पर बाजार बंद

0
भीलवाडा में डाक्टर के कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने पर बाजार बंद


भीलवाडा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बांगड़ हॉस्पिटल के एक चिकित्सक में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सभी बाजार बंद करवाकर शहर की सीमाएं सील करवा दी गई हैं।

जिला प्रशासन ने चिकित्सक के कोरोना वायरस पॉजीटिव आने के बाद इस अस्पताल को भी सील कर दिया गया साथ ही अस्पताल के एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य में कोरोना वायरस के सर्वाधिक छह पॉजीटिव मामले भीलवाड़ा में पाए गए हैं।

कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शुक्रवार को आम जनता से अगले आदेश तक घरों में ही रहने का अनुरोध किया। हालांकि दैनिक आवश्यकताओं का सामान खरीदने के लिए सुबह सात बजे से दस बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक की छूट दी गई है। इस दौरान अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे की सभी मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में सभी प्रकार के निजी वाहन, हल्के मोटर व्हीकल्स पर बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं निजी और रोडवेज बसों के भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त चिकित्सक के संक्रमण की जानकारी सामने आने से पहले वह कई मरीजों की जांच कर चुके थे, लिहाजा उन सभी मरीजों की जांच की जा रही है।

सबगुरु न्यूज की ओर से अपील
 
प्रिय पाठकों, जैसा की आपको विदित है कि कोरोना वायरस को लेकर आप और हम सचेत हैं। इसी के तहत समाचारों के संप्रेषण और आदान प्रदान व कार्यालय व्यवस्था में सबगुरु न्यूज ने कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं। सबगुरु के जयपुर मुख्यालय, राज्य स्तर तथा जिला स्तर के सबगुरु कार्यालयों में स्टाफ को घर से काम करने को कहा गया है। ऐसे में यदि पाठक या जागरुक नागरिक कोई जरूरी समाचार देना चाहें तो मेल sabgurunews@gmail.com पर भिजवा देवें। अत्यावश्यक हो तो whatsapp number 9887907277 पर भी भेज सकते हैं। यह व्यवस्था आगामी 31 मार्च तक रहेगी।
नोट : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए परस्पर संपर्क में आने से बचें।
 
धन्यवाद