भीलवाडा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बांगड़ हॉस्पिटल के एक चिकित्सक में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सभी बाजार बंद करवाकर शहर की सीमाएं सील करवा दी गई हैं।
जिला प्रशासन ने चिकित्सक के कोरोना वायरस पॉजीटिव आने के बाद इस अस्पताल को भी सील कर दिया गया साथ ही अस्पताल के एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य में कोरोना वायरस के सर्वाधिक छह पॉजीटिव मामले भीलवाड़ा में पाए गए हैं।
कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शुक्रवार को आम जनता से अगले आदेश तक घरों में ही रहने का अनुरोध किया। हालांकि दैनिक आवश्यकताओं का सामान खरीदने के लिए सुबह सात बजे से दस बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक की छूट दी गई है। इस दौरान अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे की सभी मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में सभी प्रकार के निजी वाहन, हल्के मोटर व्हीकल्स पर बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं निजी और रोडवेज बसों के भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त चिकित्सक के संक्रमण की जानकारी सामने आने से पहले वह कई मरीजों की जांच कर चुके थे, लिहाजा उन सभी मरीजों की जांच की जा रही है।