Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IIT में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 55,000 रुपए प्रतिमाह - Sabguru News
होम Career IIT में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 55,000 रुपए प्रतिमाह

IIT में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 55,000 रुपए प्रतिमाह

0
IIT में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 55,000 रुपए प्रतिमाह
project-assistant and postdoctoral-fellow-iit-gandhinagar-recruitment
project-assistant and postdoctoral-fellow-iit-gandhinagar-recruitment
project-assistant and postdoctoral-fellow-iit-gandhinagar-recruitment

करियर डेस्क भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर में परियोजना सहायक और पोस्टडॉक्टोरल सदस्य के पदों पर भर्ती निकली। इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।

प्रारंभिक दिनांक – 2019-09-03

अंतिम दिनांक – 18 सितंबर 2019

रिक्त पदों की संख्या: 2 पद

पद का नाम :
1) परियोजना सहायक (Project Assistant)
2) पोस्टडॉक्टोरल सदस्य (Postdoctoral Fellow)

सैलरी :
1) परियोजना सहायक (Project Assistant) – 16,000/- प्रति माह
2) पोस्टडॉक्टोरल सदस्य (Postdoctoral Fellow) – 45,000– 55,000/- प्रति माह

आयु सीमा :
1) परियोजना सहायक (Project Assistant) के लिए 27 वर्ष
2) पोस्टडॉक्टोरल सदस्य (Postdoctoral Fellow) के लिए 50 वर्ष

नौकरी का स्थान : IIT , Gandhinagar , 382355 गुजरात।

परीक्षा शुल्क : 1000/- & No fee for SC/ST/Ex.SM कैंडिडेट्स।

शैक्षणिक योग्यता :
1) पोस्टडॉक्टोरल सदस्य (Postdoctoral Fellow)
उम्मीदवारों को एक पीएच.डी. बायोलॉजी / केमिस्ट्री / बायोकैमिस्ट्री / आइसोटोप में मान्यता से जियोकेमिस्ट्री अच्छे अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड और प्रकाशन वाले संस्थान / विश्वविद्यालय। जिन उम्मीदवारों ने अपनी थीसिस जमा की है, वे भी पात्र हैं। उम्मीदवारों को संबंधित उपकरणों (मास स्पेक्ट्रोमेटर्स) को संभालने और परिणामों की व्याख्या के लिए विश्लेषण, प्रयोगशाला प्रक्रियाओं और विश्लेषण के लिए नमूना तैयार करने में प्रवीणता प्रदर्शित करनी चाहिए।

2) परियोजना सहायक (Project Assistant)
उम्मीदवार ने M.Sc. पूरा कर लिया होगा। (रसायन विज्ञान) की डिग्री 65% अंकों के साथ। पद के लिए चुने गए उम्मीदवार, अनुशासन से संबंधित गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होंगे, जिनमें शामिल हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्य, प्रयोगशालाओं के संचालन और खरीद संबंधी गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं। उम्मीदवार को अपने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए। B.Sc. और एमएससी प्रयोगशाला प्रयोग वांछनीय है।

चयन : उम्मीदवार का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।