Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव
होम Business यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव

यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव

0
यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव
यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव
यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव
यूरोपीय संघ-अमेरिका के सयुंक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव

क्यूबेक | यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग के आयुक्त जीन क्लाउड जंकर ने अमेरिका की स्टील और एल्युमिनियम दरों के विवाद के समाधान के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईयू-अमेरिका के संयुक्त व्यापार मुल्यांकन का प्रस्ताव रखा है।

जंकर ने शुक्रवार को कनाडा के क्यूबेक में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव रखा। वार्ता में मौजूद एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूरोपीय संघ का मानना है कि व्यापार के आंकड़ों की गलत व्याख्या के कारण यह समस्या पैदा हुई है।

अधिकारी के अनुसार, “जंकर ने श्री ट्रंप से कहा कि वह साझा मुल्यांकन के लिए जल्द से जल्द वाशिंगटन आने के लिए तैयार हैं। मैं चाहता हूं कि इस मुद्दे का समाधान मैत्रीपूर्ण ढ़ंग से निकाला जाए।” इसके जवाब ने श्री ट्रंप ने श्री जंकर के प्रस्ताव पर हामी भरी।