नई दिल्ली। सरकार ने आम बजट में पेट्रोल पर ढाई रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर का नया अधिभार लगाने का प्रस्ताव किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आज पेश वित्त विधेयक में पेट्रोल पर ढाई रुपये और डीजल पर चार रुपये कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर एवं विकास अधिभार लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इस राशि को कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर तथा अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जायेगा।
इसमें कहा गया है कि सरकार कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यह राशि अन्य किसी भी जरूरी काम के लिए खर्च कर सकती है।