Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजकोर्ट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो अरेस्ट - Sabguru News
होम Breaking राजकोर्ट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो अरेस्ट

राजकोर्ट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो अरेस्ट

0
राजकोर्ट में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो अरेस्ट

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी क्षेत्र में पुलिस ने स्पा सेंटर पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर शुभधारा काम्पलेक्स दूसरी मंजिल पर लकझरियस स्पा सेंटर पर आज अपराह्न छापा मारा गया। इस दौरान वहां ग्राहक बुलाकर महिला से देहव्यापार करा रहे दो लोगों को पकड़ लिया गया। मौके से 2000 रुपए नकद सहित 43,500 रुपए कीमत का सामना जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

तेजाब गटकने से युवती की मौत

राजकोट शहर के कुवाडवा रोड़ क्षेत्र में एक युवती ने तेजाब पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने सोमवार को बताया कि भीचरी अमरगढ़ गांव में वसंतभाई न. सोलंकी की पत्नी जीवुबेन (32) ने अपने ही घर में रविवार को बाथरूम में पड़ा टॉयलेट क्लीनर तेजाब पी लिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात दम तोड दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

राजकोट में युवती ने की आत्महत्या

राजकोट शहर के यूनीवर्सिटी क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि वीरडा वाजडी गांव में वणकरवास निवासी जयंतिभाई डांगर की पत्नी और दो बच्चों की माता कोमलबेन (26) ने किसी कारण से अपने ही घर में रविवार देर रात फांसी लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

तीन महिलाओं सहित पांच जुआरी हिरासत में

राजकोट शहर के आजी डैम क्षेत्र में तीन महिलाओं सहित पांच जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर शिवशक्ति सोसायटी ब्लॉक-8 के एक मकान पर रविवार रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रही तीन महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ लिया गया और उनसे 10470 रुपए तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।