समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी सांसद रामचन्द्र पासवान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पांच सालों में देश को एक मजबूत नेतृत्व दिया है और उनके नेतृत्व में ही राष्ट्र सुरक्षित है।
पासवान ने यहां पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर स्टेशन पर करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से निर्मित एक्सलेटर समेत अन्य यात्री सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
भारत आज विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप मे उभरा है, जिसका ताजा उदाहरण भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक करना है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में देश के आमलोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।
सांसद ने कहा कि जन कल्याणकारी कार्यक्रम समेत सरकारी की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। राजग सरकार में मिथिलांचल में रेल विकास के विकास का काम भी तीव्र गति से जारी है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल मे यात्री सुविधा के कई योजनाओं पर कार्य किए जा रहे है। मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी समेत अन्य स्टेशनों को मॉडल स्टेशन के रूप मे विकसित किया जा रहा है।